Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Three-Day Rural Sports Competition Held at Panchayat Inter College Gaura

ब्लाकस्तरीय प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा

गौरा के पंचायत इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खंडस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 23 Nov 2024 12:03 AM
share Share

मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के पंचायत इंटर कॉलेज गौरा में शुक्रवार को तीन दिवसीय खंडस्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिकाओं का दबदबा रहा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से लोग स्वस्थ रहते हैं। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिका वर्ग में अंशिका मौर्य प्रथम, आंचल द्वितीय और पूजा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में अमर ने प्रथम, अमित कुमार द्वितीय और अंगद को तृतीय स्थान मिला। गोला फेंक बालिका वर्ग प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, मुस्कान द्वितीय, अंजली प्रजापति तृतीत स्थान पर रहीं। वहीं, सब जूनियर वर्ग दौड़ में 100 मीटर, 800 मीटर तथा जूनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में बालिकाओं का दबदबा रहा। सीनियर वर्ग की 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ हुई। इसके साथ ही भारत्तोलन, बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उमेश कुमार, पवन कुमार यादव सहित आश्रम पद्धति गौरा, पंचायत इंटर कॉलेज गौरा के समस्त पीआरडी जवान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें