क्रय केंद्रों पर गेहूं रखने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
मंगलवार से शुरू हुई बारिश का क्रम दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। क्रयकेंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़...
आजमगढ़। संवाददाता
मंगलवार से शुरू हुई बारिश का क्रम दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। क्रयकेंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा। केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में गेहूं रखने का प्रबंध न होने की वजह से कई केंद्रों के बाहर रखा गेहूं भीगकर नष्ट हो गया। केंद्र के बाहर किसान ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं लादकर बेचने के लिए खड़े हैं, पर अभी तक नहीं खरीदा जा सका। बुधवार को टीम हिन्दुस्तान ने जिले के गेहूं क्रय केंद्र मुबारकपुर, मेंहनगर, हरैया, जीयनपुर और पल्हनी का हाल जाना।
इंतजाम न होने से बाहर भींग रहा है गेहूं
लाटघाट। क्रयकेंद्र हरैया पर गेहूं की खरीदारी बहुत ही धीमी चल रही है। जिसके चलते हुई बरिश में गेहूं भीग रहा है। किसानों को बड़ी मुश्किल से यहां गेहूं बेचना पड़ रहा। यहां पर एक दिन में दो सौ क्विंटल गेहू खरीदने का टोकन लगाना है, लेकिन छह सौ का टोकन लगा दिया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि यहां 94 किसानों से पांच हजार क्वि्ंटल गेहूं खरीद हुई है, बहुत से किसान इंतजार कर रहे हैं। कईयों के गेहूं भींग गए हैं।
क्षेत्र के 142 किसानों से हुई खरीदारी
सगड़ी। विपणन केंद्र जीयनपुर पर बुधवार तक कुल 142 किसानों से ही 6423 क्विंटल 50 किलो गेहूं की खरीदारी हुई है। जबकि बड़े पैमाने पर अन्य किसान गेहूं बेचने के लिए लाइन में लगे हैं। खरीदारी के लिए यहां कुल दो इलेक्ट्रानिक कांटा लगाया गया है, लेकिन तेजी नहीं आ पा रही। मार्केटिंग इस्पेक्टर संतोष कुमार यादव ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए मानक के अनुसार गेहूं खरीदा जा रहा। बारिश से गेहूं नहीं भींगा है।
गेहूं बेचने में किसानों को हो रही परेशानी
आजमगढ़। मुख्यालय से सटे पल्हनी ब्लाक क्षेत्र में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रीय किसानों को भुगतना पड़ रहा। बुधवार को आलम यह था कि क्रय केंद्र पर कई किसान ट्रैक्टर ट्राली में लादकर गेहूं बेचने आए थे। इस दौरान बूंदाबादी हो रही थी। किसानों को डर था कि कहीं गेहूं भींग न जाए। वहीं क्रय केंद्र के कर्मचारी नदारद रहे। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। केंद्र प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि किसी को कोई दिक्कत नहीं है।
अचछी दिखी मुबारकपुर की व्यवस्था
मुबारकपुर। विपणन केंद्र मुबारकपुर में बुधवार को गेहूं खरीदारी की सारी व्यवस्था अच्छी दिखी। यहां पर मौजूद बड़े से गोदाम में खरीदे गए गेहूं को रखवा दिए जाने की वजह से भींगने का कोई डर नहीं है। विपणन केंद्र प्रभारी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों का गेहूं खरीदने में देर नहीं की जाती है। अन्नदाता अगर खुश रहेंगे तो खेती में तरक्की करेंगे। सरकार को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र पर बोरे आदि की कोई समस्या नहीं है।
गेहूं भीगने का किसानों को सता रहा डर
मेंहनगर। ब्लाक क्षेत्र के करौती गांव में स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर बुधवार को अफरा-तफरी मची हुई थी। वजह थी बारिश। क्रय केंद्र पर गेहूं रखने का पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से यहां गेहूं भींगने का खतरा है। ऐसे में खरीदे गए गेहूं को भींगने से बचाने का प्रबंध किया जा रहा था। विपणन केंद्र प्रभारी अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि गेहूं को छाया में रखने का पर्याप्त स्थान नहीं है। ऐसे में ठेकेदार को गेहूं हटाने के लिए सक्रिय कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।