Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsThere is no fear of corona infection shops are opening in the district

कोरोना संक्रमण का भय नहीं, जिले में खुल रहीं दुकानें

Azamgarh News - तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार सहित आस पास बाजारो में सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 19 May 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

सगड़ी। हिन्दुस्तान संवाद

तहसील क्षेत्र के जीयनपुर बाजार सहित आस पास बाजारो में सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही है। केवल राशन और फल सब्जी और दवा आदि जरूरी सामानो की दुकाने खोलने का प्रशासन की तरफ निर्देश है। लेकिन सभी दुकाने धडल्ले से खोली जा रही है। यह सब पुलिस के नाक नीचे हो रहा है।

क्षेत्र के जीयनपुर बाजार सहित लाटघाट,छोटी बाजार,रायपुर,मनिकाडीह,गोबरी चौक,अजमतगढ़ कंजारा मोड,पकवाइनार आदि बाजारो में मिठाई,कपड़ा,श्रृंगार प्रसाधन,मोबाईल आदि दुकाने पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से खोली जा रही है।जबकि सब्जी,किराना की दुकान,मेड़िकल स्टोर,कृषि यंत्र की दुकाने खोलने का ही निर्देश है। दुकानदार आधा शटर गिराकर दुकानदारी करते नजर आ रहे है। पूरे दिन यह सिलसिला चल रहा है। जबकि दुकानों के अंदर दर्जनों ग्राहकों को घुसा कर शटर गिरा दिया जा रहा है और खरीदारी होने के बाद ग्राहकों को बाहर किया जा रहा है। दुकानो के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे हैं कि कोई आ तो नहीं रहा है। ये सब पुलिस के नाक नीचे खेल खेला जा रहा है। ऐसा नही है। स्थानीय प्रशासन इससे अनभिज्ञ है। कई दिनों तक नायब तहसीलदार तहसीलदा,एसडीएम सगड़ी व कोतवाल द्वारा बार-बार दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है। उसके बावजूद खुलेआम दुकानें खोली जा रही हैं और दुकानों पर भीड़ उमड़ी रह रही है। दुकानदार द्वारा कोरोना प्रोटोकाल की गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है ।जिस वजह से यह महामारी विकराल रूप लेती जा रही है एवं आए दिन मरने वालों का आंकड़ा क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। बाजार में सुबह से बारह बजे तक जमकर भीड़ लगी रह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें