तेज बरसात से मौसम हुआ सुहाना,गर्मी से राहत
Azamgarh News - सगड़ी। हिन्दुस्तान संवाद सगड़ी क्षेत्र में मंगलवार को अचानक सुबह दस बजे तेज हवा...
सगड़ी। हिन्दुस्तान संवाद
सगड़ी क्षेत्र में मंगलवार को अचानक सुबह दस बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तेज हवा के चलते क्षेत्र कई बिजली के खंभा टूट कर धरासायी हो गया। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। वही कई स्थानों पर कटरैन,छप्पर आदि उड़ जाने से असहायों को काफी क्षति उठानी पड़ी।
सगड़ी क्षेत्र में जीयनपुर,लाटघाट,मनिकाडीह,मालटारी अंजान शहीद,बागखालिस अजमतगढ़ आदि इलाकों में सुबह दस बजे तेज हवा के साथ तेज चमक के साथ बारिश हुई। स्थानीय इलाकों में लगभग आधे घंटे तक सुबह बरसात होने से सड़कों के किनारे पटरियों पर कीचड़ और गांव के कुछ जगहों पर हल्का-फुल्का जल-जमाव हो गया । सड़कों पर मिट्टी होने के कारण फिसलन से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।वही कई क्षेत्रों में बिजली के खंभे टूट कर धराशायी हो गया। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को आयी तेज हवा व बारिश के चलते कई बिजली के खंभे टूट कर धराशायी हो गए थे। बिजली विभाग तीन दिनों से लगातार बिजली बहाल करने के लिए जी जान लगाए हुए हैं पर उसके बाद भी बार-बार आ रही तेज आंधी की वजह से काफी फाल्ट होने व तार गिरने से बिजली बहाल करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। क्षेत्र में बारिश होने से खेतों में आई नमी के कारण खेतो की जोताई कर धान की नर्सरी डालने के लिए जुट गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।