सफाईकर्मियों के जरिए गांव को किया जा रहा सेनेटाइज
लालगंज। संवाद कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सफाईकर्मियों की मदद से गांव...
लालगंज। संवाद
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सफाईकर्मियों की मदद से गांव को सेनिटाइज किया जा रहा। जिस सफाईकर्मी के पास सामान मौजूद नहीं है। उसे एडीओ पंचायत द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा। लालगंज तहसील में खोले गए कोविड कंट्रोल सेंटर के जरिए इसकी मानिटरिंग की जा रही।
एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सफाई कर्मचारियों के पास उपलब्ध सामानों का तहसील कंट्रोल रूम से सत्यापन कराया जा रहा। सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजेशन की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। बुधवार को सभी गांव में अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन कराया गया। इस दौरान तहसील के छोटे-छोटे कस्बा बाजार कंजाहित, बरडीहां मोड़, निहोरगंज, सिधौना, गोसाई की बाजार, मेहनाजपुर, देवगांव, गोसाईगंज,पल्हना, सरावा, मुड़हर, नरसिंहपुर, नगर पंचायत लालगंज मार्केट आदि समेत सैनिटेजेशन का कार्य कराया गया। खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर, हाइपोक्लोराइट, ब्लीचिंग पाउडर, स्प्रे मशीन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। एसडीएम ने बताया कि यदि किसी गांव में सफाई कर्मचारी के ना जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो उस सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है की प्रतिदिन गांव में सैनिटाइजेशन के सत्यापन के लिए किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगा कर सत्यापन कराएं और इसकी सूचना कंट्रोल रूम में भी दें। साथ ही अब प्रतिदिन तहसील कंट्रोल रूम से लेखपाल के माध्यम से इस बात का भी सत्यापन कराया जा रहा है कि किस गांव में सफाई नहीं हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।