Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsThe building of the instrument cooperative society pitchery is dilapidated

जर्जर हो चुका है साधन सहकारी समिति पिचरी का भवन

Azamgarh News - क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पिचरी का बना 70 दशक में बना जर्जर भवन ढहने के कगार पर पहुँच गया है, इसकी छतें इतनी जर्जर है कि बरसात का सारा पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 24 May 2021 03:13 AM
share Share
Follow Us on

अमिलो। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के साधन सहकारी समिति पिचरी का बना 70 दशक में बना जर्जर भवन ढहने के कगार पर पहुँच गया है, इसकी छतें इतनी जर्जर है कि बरसात का सारा पानी अंदर ही टपकता है। बरसात दिन में सचिव व अन्य कर्मचारी तमाम जलालत झेलने को विवश है।

सठियांव ब्लाक के पिचरी गांव में क्षेत्रीय किसानों को शोधित बीज,खाद,कीटनाशक दवाएं आदि चीजे उपलब्ध कराने के लिए साधन सहकारी समिति स्थापित है, उक्त समिति से कुल दस ग्राम पंचायत गोछा, देवकली तारन,मोइनाबाद, इब्राहिमपुर, ओझौली, डीह, फिरोजाबाद, पिचरी,नरांव,असाउर सम्बद्ध है। लगभग 70 के दशक में निर्मित यह भवन आज अपनी बदहाली व दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। समिति के भवन का जंगला,दरवाजा,खिड़कियां,आलमारी,कुर्सी,मेज सड़कर टूट चूके है। समिति पर तैनात सचिव समिति का सारा अभिलेख झोले मे अपने साथ लेकर चलते हैं, संबंधित विभाग की लापरवाही व उपेक्षा के चलते यह भवन ढहने के कगार पर पहुँच गया है, उपेक्षा के चलते ही सरकार की इस योजना का लाभ निर्माण के कुछ समय बाद ही किसानों को मिलना बंद हो गया। समिति के सचिव विनोद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विभाग को सारी जानकारी दे दी गई है,विभाग को निर्णय लेना है,सचिवों को तो वर्षो से वेतन भी नहीं मिल रहा है। सरकार से धन मिलने पर जीर्णोद्धार कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें