10 नामजद सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा
मेंहनगर। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार की सुबह सरकारी भूमि पर...
मेंहनगर। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार की सुबह सरकारी भूमि पर कुछ लोग आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर रहे थे। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को हटा दिया। प्रतिमा को लेकर पुलिस थाने चली गई। घटना के बाद से घटना स्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है। 10 नामजद सहित 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गोपालपुर गांव स्थिति निर्माणाधीन आईटीआई कालेज के सामने मंगलवार को सुबह गांव के कुछ लोग ग्राम समाज की भूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। गांव के अन्य लोगों ने प्रतिमा स्थापित देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर पुलिस थाने चली गई। इसके बाद पुलिस ने मजदूर लगा कर आंबेडकर प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे को समतल कर दिया। गांव में आक्रोश को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई। लेखपाल ने बताया कि जिस भूमि पर प्रतिमा स्थापित की गई थी वह भूमि फयर ब्रिगेड व भीटा में दर्ज है। मेंहनगर थाना प्रभारी सुनील चंद तिवारी बताया कि जांच की जा रही है। दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।