Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Sports Competitions Held at Shivam Children s Academy Winners Announced

महिला कबड्डी में आराध्या, पुरुष में पीयूष आए प्रथम

शिवम चिल्ड्रन अकादमी नौरसिया में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, कबड्डी और खो-खो जैसे खेलों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने खेलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 23 Nov 2024 12:12 AM
share Share

तरवां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के शिवम चिल्ड्रन अकादमी नौरसिया में पांच दिवसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट ग्रीन हाउस में कप्तान पीयूष, महिला कबड्डी में आराध्या, पुरुष कबड्डी में पीयूष पांडेय, खो-खो में सोनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में ग्रीन हाउस रिले रेस 100 मीटर में कृष्णा, लंबी कूद में नितिन कन्नौजिया, स्लो साइकिल रेस में पीयूष पांडेय और आदित्य प्रथम आए। इन खेलों में रेफरी की भूमिका का निर्वहन मोहित और कृष्ण सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश सिंह, उप प्रधानाचार्य जय सिंह ने खेल प्रतियोगिता की कमान संभाल रखी थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह बच्चों के लिए खेल हर विद्यालय में अति आवश्यक है। क्योंकि खेलकूद से ही आपसी प्रेम भी बढ़ता है तथा मानसिक तनाव दूर होता है। साथ ही छात्र-छात्राओं में एक उत्साह जागृति होती है। इस अवसर पर त्रिलोकी सिंह, किरण सिंह, बबीता जायसवाल, शिवांगी मिश्रा, आकांक्षा सिंह, पूजा सिंह, पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में आधार कार्ड के साथ करा लें रजिष्ट्रेशन

शाहगढ़। सठियांव विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलो में तीन दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर तक किया गया है । क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शशि शेखर राय ने बताया कि खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतिभागी 24 नवंबर को सुबह 10 बजे से आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड एवं छाया प्रति ले आना अनिवार्य है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें