एसपी उतरे सड़क पर, चलाया चेकिंग अभियान
कोरोना वायरस से तेजी से फैल रही महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह बुधवार को सड़क पर उतर कर चेकिंग अभियान...
आजमगढ़। निज संवाददाता
कोरोना वायरस से तेजी से फैल रही महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह बुधवार को सड़क पर उतर कर चेकिंग अभियान चलाया। रोडवेज से लेकर नगर की दुकानो पर चेकिंग कर चेतावनी। मास्क न लगाने वाले 90 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर नौ हजार रुपये जुर्माना लगाया।
पुलिस अधीक्षक के साथ नगर कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता, रोडवेज चौकी प्रभारी कमलाकांत वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी रोडवेज तिराहा पर पहुंचे। बिना मास्क के दो पहिया पर सवारों की चेकिंग की। तीन पहिया ऑटोरिक्शा चालक व यात्रियों की जांच की। चार पहिया वाहनों व रोडवेज की बसों में बिना मास्क के सवार यात्रियों की सघनता से चेकिंग की गई। इस दौरान कोविड़ के प्रति जागरूकता करने के साथ ही कई लोगो में पुलिस अधीक्षक ने मास्क भी वितरण किया। बिना मास्क लगाए कई लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कोविड एक्ट में जुर्माना भी वसूला गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कोतवाली से पहाड़पुर तक पैदल भ्रमण किया। सभी दुकानदारों, ग्राहकों व तमाम यात्रियों को कोरोना वायरस से पुन: तेजी से फैल रही महामारी से रोकथाम के लिए लाउडिस्पीकर के माध्यम से जनजागरूक किया। सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क व सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने की कड़ी हिदायत दी। अभियान के दौरान बिना मास्क पर कोविड एक्ट के तहत लगभग 90 व्यक्तियों से कुल नौ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।