भारी बारिश से महुला गढ़वल बांध में हुआ रैनकट
Azamgarh News - लाटघाट। सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी पर 43 किलोमीटर लंबा महुला गढ़वल बांध बनाया गया है। कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बंधे पर जगह-जगह रैनकट बन गये है। जिससे बंधे की मिट्टी कटकर बह रही है।...
लाटघाट। सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी पर 43 किलोमीटर लंबा महुला गढ़वल बांध बनाया गया है। कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बंधे पर जगह-जगह रैनकट बन गये है। जिससे बंधे की मिट्टी कटकर बह रही है। इससे महुला गढ़वल बांध कमजोर होने की उम्मीद है। अगर घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया तो बंधे से रिसाव होने का खतरा बना हुआ है। बंधे पर हुए रैनकट को अगर जल्द नहीं भरा गया तो स्थिति विकट हो सकती है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कहाकि अगर जल्द ही बंधे पर हुए रैनकट को नहीं भरा गया तो बांध के कमजोर होने का डर बना रहेगा। जिससे नदी का पानी रिसकर बंधे के दूसरी तरफ पहुंचने लगेगा। ग्रामीणों ने बंधे पर जगह-जगह हुए रैनकट को भरने की मांग प्रशासन से उठाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।