Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Police took off black film from four wheelers in Azamgarh

आजमगढ़ में पुलिस ने चार पहिया वाहनों से उतरवाई काली फिल्म

जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर चेकिंग अभियान चला का चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाई। बिना मास्क, हेल्मेट पहने दो सौ से अधिक वाहन चालकों का चालान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 24 June 2020 10:37 PM
share Share

जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर चेकिंग अभियान चला का चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाई। बिना मास्क, हेल्मेट पहने दो सौ से अधिक वाहन चालकों का चालान किया। पुलिस की चेकिंग अभियान से क्षेत्र में हडकंप मच गया था।

पुलिस ने क्षेत्र के जीयनपुर चौक, लाटघाट, अजमतगढ़, पकवा इनार सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस ने दो सौ से अधिक गाड़ियों का बिना मास्क व नियम विरूद्ध गाड़ी चलाने पर चालान किया। बिना मास्क लगा कर आने जाने वाली महिलाओं को भी चेतावनी दी। जीयनपुर चौक पर कोतवाली प्रभारी गजानंद चौबे ने चेकिंग कर चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतरवाई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर लोगों को चेतावनी दी। वहीं बुधवार को नियम विरूद्ध खुली दुकानों को पुलिस ने बंद कराई। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि बिना मास्क लगाए जो भी बाजार में दिखेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

50 से अधिक लोगों का चालान

मार्टीनगंज। दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार में बुधवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेल्मेट, बिना मास्क लगाएं वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाइ की। चेकिंग में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों का चालान किया। दीदारगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के लोगों को चेतावनी दी गई। नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें