पुलिस ने चिता से कब्जे में लिया अधजला शव
आजमगढ़ में महराजगंज थाना पुलिस ने एक युवक का शव शमशान घाट से कब्जे में लिया। 21 वर्षीय राजन पांडेय की शादी 10 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन रुपये की चिंता के चलते वह तनाव में थे। शव घर में लटकता मिला...
आजमगढ़, संवाददाता। महराजगंज थाना की पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अंबेडकर नगर जनपद के शमशान घाट पर चिता पर जल रहे शव को कब्जे में ले लिया। युवक का शव घर के भीतर लटकता मिला था। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर रहे थे। गांव के किसी व्यक्ति की सूचना पर पुलिस शमशान घाट पहुंच गई। महराजगंज थाना क्षेत्र के जियावन का पूरा गांव निवासी 21 वर्षीय राजन पांडेय कुवैत में एक निजी कंपनी में काम करते थे। तीन माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। इसी दौरान परिवार के लोगों ने राजन की शादी तय कर दी। 10 दिसंबर को शादी होनी थी। परिजनों ने बताया कि शादी का दिन नजदीक आने पर रुपये का इंतजाम न होने के कारण राजन परेशान हो रहा था। गुरुवार को परिवार के संग भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह छोटा भाई उपेंद्र पांडेय जगाने के लिए पहुंचा तो उसका शव घर में गमछे के सहारे लटकता मिला। इसके बाद परिवार में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग भी आ गए। युवक को फंदे से नीचे उतारा। उसे लेकर महराजगंज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर अंबेडकर नगर जनपद में घाघरा नदी के तट पर चले गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान शव जल रहा था। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।