Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Police Parade Inspection in Azamgarh SP Hemraj Meena Reviews Units and Equipment

एसपी ने परेड का किया निरीक्षण

आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार को परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और अन्य दलों की गतिविधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने आरक्षियों के कार्य की दक्षता, वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 23 Nov 2024 12:14 AM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शुक्रवार की सुबह परेड की सलामी ली। परेड में भाग ले रहे डॉग स्क्वॉयड, ड्रोन कैमरा सहित अन्य दलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड में पुलिस लाइंस तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षिक एवं निरीक्षकों ने भाग लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेंसी, नफीस कार्यालय समेत अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही यूपी 112 के दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया। कमियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया। तैनात कर्मचारियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। एसपी ने ड्यूटी के दौरान जनता से मधुर व्यवहार रखने के लिए कहा। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों, टैबलेट और अन्य उपकरणों की साफ-सफाई, रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोड़ी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइंस उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें