पीएसी के सेनानायक ने झंडा को दी सलामी
आजमगढ़ में 20वीं वाहिनी पीएसी के क्वार्टर गार्द पर पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला ने झंडा फहराया। यह ध्वज 23 नवंबर 1952 को पंडित नेहरू द्वारा प्रदान किया गया था। इस अवसर पर अन्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 24 Nov 2024 12:48 AM
Share
आजमगढ़। 20वीं वाहिनी पीएसी के क्वार्टर गार्द पर शनिवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) ने झंडे को फहराया और सलामी दी। 23 नवंबर 1952 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ध्वज को प्रदान किया था। पुलिस ध्वज के गौरवशाली इतिहास के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर वाहिनी के शिविरपाल विजय कुमार यादव, दलनायक बद्रे आलम, दलनायक राजेश कुमार यादव, सूबेदार मेजर अनिल कुमार यादव, ड्यूटी दल प्रभारी शिवप्रसाद तिवारी सहित वाहिनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।