पुलिस ने शंतिभंग में तीन दर्जन लोग का किया चालन
क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन दजर्न से अधिक लोगों का शांति भंग में चालन किया। सभी लोगो को एक वाहन से जमानत के...
मुहम्मदपुर। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन दजर्न से अधिक लोगों का शांति भंग में चालन किया। सभी लोगो को एक वाहन से जमानत के लिए भेजा गया था। लोगों को ठूस कर भरा गया था। शोसल डिस्टेंेसिंग के नियमो का पालन नहीं किया गया
सद्दो पट्टी में दो पक्ष में मवेशी खेत में जाने पर मारपीट हो गई। पुलिस ने एक पक्ष से राजेश यादर्व पुत्र राम नरायन, जितेंद्र यादव पुत्र रजई ,सुजीत यादव पुत्र रमेश तथा दूसरे पक्ष से द्रोपति पत्नी देवनारायण, शशिकला पत्नी चंद्रमोहन, सिराजी पत्नी राम अवध, रीना पत्नी चंद्र भास्कर, शीला पत्नी चंद्रेश, रीमा शिवशंकर, ज्ञानमती पत्नी रामप्रताप, बुधनी पत्नी राजाराम, संतोष पुत्र राम पलट, शिव शंकर पत्नी कोदइ, प्रदीप पुत्र देवनारायण, अरविंद पुत्र शिव शंकर, सागर पुत्र लाल साहब, लालचंद पुत्र बुधई, मुकेश पुत्र राम प्रताप, देवनारायण पुत्र इंद्रजीत, मिठाई पुत्र राम पलट, चन्देश पुत्र जय राम, कालीचरण चंद्रभास्कर, चन्द्रभास्कर छोटू , चंद्रभूषण पुत्र राम प्रताप, चंद्र मौर्य पुत्र छोटू को जेल भेज दिया। इसके साथ ही रसूलपुर बाज बहादुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। पुलिस ने विनय पुत्र चुन्नीलाल, प्रदीप पुत्र चुन्नीलाल, विवेक पुत्र चुन्नीलाल, विनोद पुत्र वधू राम तथा दूसरे पक्ष से गणेश पुत्र नाग,ु रमेश पुत्र नत्थ,ू शिवकुमार पुत्र रघु, बद्री पुत्र संपत को जेल भेज दिया वहीं ग्राम बेलवार में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में विद्या ,नीलम, चंद्रशेखर व दूसरे पक्ष से रोहित पुत्र गोमती व उनके साले निखिल व सुरेंद्र को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।