बस न रोकने पर यात्री ने तोड़ा शीशा
Azamgarh News - लाटघाट। जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार में सोमवार को रोडवेज बस की प्रतिक्षा...
लाटघाट। जीयनपुर थाना क्षेत्र के लाटघाट बाजार में सोमवार को रोडवेज बस की प्रतिक्षा कर रहे यात्री ने बस न रूकने पर एक बस का शीशा तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर यात्री मौके से फरार हो गया। लाटघाट में यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। कोई बस रुक नही रही थी जिससे यात्रियों की संख्या अधिक हो गई थी। इसी बीच गोरखपुर से कानपुर जा रही बस आई। यात्रियों ने बस को रोकना चाहा। बस के ने रुकने पर एक यात्री ने पत्थर मार दिया। जिससे बस का शीशी टूट गया। इसके बाद बस चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी। जिससे जाम लग गया। घटना की सूचना पर लाटघाट पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी पहुंचे। शीशा तोड़ने वाला यात्री फरार हो चुका था। इस दौरान घंटो बाजार में जाम लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।