कंप्यूटर की दुकान में हुई चोरी के मामले में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
Azamgarh News - जीयनपुर थाना क्षेत्र के चौकोखुर्द बाजार में रविवार जनवरी की रात कंप्यूटर और मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।...
लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद
जीयनपुर थाना क्षेत्र के चौकोखुर्द बाजार में रविवार जनवरी की रात कंप्यूटर और मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित दुकानदार पुलिस का चक्कर लगा रहा है। तीन दिन पूर्व चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लाखों का माल साफ कर दिया। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के बेनी ब्रह्मवली गांव निवासी मृत्युंजय गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता की चौको खुर्द बाजार में कंप्यूटर व मोबाइल की दुकान है। वह रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचा। शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर सामान बिखरे हुए थे। दुकान से 30 हजार नकदी सहित लैपटाप, कंप्यूटर, प्रिंटर,चार्जर, मोबाइल सहित एक लाख से अधिक का सामान गायब था। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।