Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Nine people died due to decrease in the number of infected

संक्रमितों की संख्या में आई कमी, नौ लोगों की मौत

प्रशासन की सख्ती और कफ्र्यू का परिणाम है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है, सोमवार को कुल 51 लोग पाजिटिव पाए गए, लेकिन मरने वालों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 17 May 2021 11:40 PM
share Share

चक्रपानपुर। हिन्दुस्तान संवाद

प्रशासन की सख्ती और कफ्र्यू का परिणाम है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है, सोमवार को कुल 51 लोग पाजिटिव पाए गए, लेकिन मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है। बल्कि रविवार की तुलना में सोमवार को मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार की शाम तक राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर में भर्तीं कुल नौ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी का कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक 45 साल के अधेड़ को 15 मई की रात साढ़े नौ बजे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 16 मई को मौत हो गई। इसी थाने के 59 साल की महिला को 15 मई की रात साढ़े आठ बजे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 16 मई की रात को मौत हो गई। इसीक्रम में मेंहनगर थाने के रहने वाले एक 55 साल के अधेड़ को 14 मई को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इसीक्रम में अहरौला थाने के 60 साल के वृद्ध को 15 मई की शाम को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार की रात को करीब दस बजे उसकी मौत हो गई। इसीक्रम में तहबरपुर थाने के 75 साल के वृद्ध को 15 मई की शाम को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार की शाम को उसकी मौत हो गई।

दूसरे जिलों के भी चार की मौत

मऊ जिले के सरायलखंसी थाने के 37 साल के महिला को 17 मई को दोपहर को भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसीक्रम में बलिया जिले के रहने वाले 50 साल के अधेड़ को छह मई की रात को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। इसीक्रम में गोरखपुर जिले के रहने वाले 62 साल के वृद्ध को 16 मई को भर्ती कराया गया। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि अंबेडकर नगर जिले के 55 साल के अधेड़ को 1 मई की शाम को भर्ती कराया गया। भर्ती होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की बाबत उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई। सबकी लाश का कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें