बदमाशों ने पिकअप चालक से लूटा 1.59 लाख
Azamgarh News - लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर के पास रविवार की शाम...
लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद
रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर के पास रविवार की शाम पिकअप चालक से एक बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर एक लाख 59 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के समय पिकअप चालक खलासी के साथ व्यापारी का माल पहुंचा कर, तगादा का रुपया लेकर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव निवासी बसंत यादव पुत्र कल्पू पिकअप चालक है। बिलरियागंज कस्बा के गल्ला कारोबारी मनोज जायसवाल के यहां काम करता है। उसके साथ बिलरियागंज कस्बा निवासी राजकुमार खलासी का काम करता है। चालक व खलासी रविवार को गल्ला व्यापारी का माल लेकर रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार में व्यापारी के पास गए थे। माल देने के बाद चालक तगादा का एक लाख 59 हजार रुपये लेकर लौट रहा था। रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर के पास पहुंचते ही एक बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर पिकअप रूकवा दिया।चालक व खलासी जबतक कुछ समझ पाते बदमाशों ने तमंचा सटा दिया। चालक के पास से रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। रौनापार थाना के प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।