लॉकडाउन भत्ता, राशन के लिए धरना-प्रदर्शन
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने विभिन्न मांगों को लेकर लालगंज, मेंहनगर तहसील व तहबरपुर ब्लाक के लखनूपुर में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान लॉकडाउन भत्ता, राशन, रोजगार के लिए आवाज उठायी...
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने विभिन्न मांगों को लेकर लालगंज, मेंहनगर तहसील व तहबरपुर ब्लाक के लखनूपुर में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान लॉकडाउन भत्ता, राशन, रोजगार के लिए आवाज उठायी गयी। साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र भेजा गया।
वरिष्ठ माले नेता जयप्रकाश नारायण ने कहा कि महामारी को इस्तेमाल करते हुए मोदी-योगी सरकार ने गरीबों मजदूरों एवं आमजन के सभी अधिकारों पर हमला बोल दिया है। इसकी आड़ में रेल, बिजली, कोयला, बैंक, बीमा समेत सारी संपदा कारपोरेट घरानों को सौंप दिया है। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लगभग सारे विपक्षी दल सत्ता के सामने सरेंडर कर चुके हैं। ऐसे में आमजन को संघर्ष की कमान अपने हाथ में लेना होगा। ज्ञापन में मांग किया कि सभी गरीब परिवारों को दस हजार रुपये प्रतिमाह लॉकडाउन भत्ता दिया जाय। मनरेगा मनरेगा का विस्तार कृषि कार्य में करते हुए सभी मजदूरों को कम से कम 200 दिन काम व प्रतिदिन 500 रुपये मजदूरी की गारंटी दिया जाय। सभी को प्रति यूनिट 15 किलो राशन, तेल, दाल, चना, मॉस्क दिया जाय। स्वयं सहायता समूहों व केसीसी के जरिए लिए गए इस दौर के सभी कर्जे माफ करने एवं वसूली पर तत्काल रोक लगाया जाय। दलितों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों पर हमले बंद करने तथा नफरत की राजनीति बंद करने की मांग की गई। इस मौके पर बसंत, किशुनदेव, सुदर्शन, मैनू, रामजीत, राजेन्द्र प्रसाद, हरिचरन, सुमेर, मंगल, हीरालाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।