Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsLakhs worth of goods stolen by breaking the lock of a computer shop

कम्प्यूटर की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी

Azamgarh News - लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद जीयनपुर थाना क्षेत्र के चौकोखुर्द बाजार में रविवार की रात चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 1 Feb 2021 08:20 PM
share Share
Follow Us on

लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद

जीयनपुर थाना क्षेत्र के चौकोखुर्द बाजार में रविवार की रात चोरों ने कम्प्यूटर और मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ कर चोर नगदी सहित लाखों का सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के बेनी ब्रह्मवली गांव निवासी मृत्युंजय गुप्ता पुत्र रामकेवल गुप्ता की चौको खुर्द बाजार में कम्प्यूटर व मोबाइल की दुकान है। वह रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया। सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचा। शटर का ताला टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए। शटर उठाया तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। मृत्युंजय गुप्ता ने बताया कि दुकान के काउंटर का ताला तोड़ कर 30 हजार रुपये नकद, एक लैपटाप, कम्प्यूटर चार्जर व लाइट, मोबाइल चार्जर, पिंटर सहित एक लाख से अधिक का सामान गायब था। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें