आजमगढ़ में दो शिक्षकों के कमरे से लाखों की चोरी
Azamgarh News - जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट में किराए के मकान में रह रहे दो शिक्षकों के कमरे से नकदी सहित लाखों का माल चोर पार कर दिए। विद्यालय बंद होने पर शिक्षक घर चले गए थे। बुधवार की शाम एक माह बाद कमरे पर...
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट में किराए के मकान में रह रहे दो शिक्षकों के कमरे से नकदी सहित लाखों का माल चोर पार कर दिए। विद्यालय बंद होने पर शिक्षक घर चले गए थे। बुधवार की शाम एक माह बाद कमरे पर लौटे तो घटना की जानकारी हुई। शिक्षकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ितों ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी।
इलाहाबाद निवासी मानवेन्द्र विद्यार्थी व मालटारी निवासी देवेन्द्र सिंह क्षेत्र के विक्रम इंटर कालेज मोहम्मदपुर में शिक्षक है। लाटघाट बाजार में अमिला मार्ग पर किराए के मकान में दोनों लोग रहते हैं। विद्यालय बंद होने पर 24 मई को दोनों लोग घर चले गए। बुधवार की शाम दोनों लोग कमरे पर पहुंचे। दोनों शिक्षकों के कमरों का ताला टूटा हुआ था। ताला टूटा देख शिक्षकों के होश उड़ गए। देवेन्द्र सिंह के कमरे से इनवर्टर, बैटरी, लैपटाप, मॉनीटर, साइकिल, अटैची व करीब 35 हजार रुपये नकद तथा मानवेन्द्र विद्यार्थी के कमरे से बैटरी, इनवर्टर, टीवी सहित करीब ढाई लाख का सामान गायब था। शाम को दोनो शिक्षक लाटघाट पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक केशरी यादव ने घटना स्थल की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।