अस्पताल में दवा का अभाव,नही हो रही कोविड की जांच
लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद करोड़ो रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाटघाट सुविधाओ...
लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद
करोड़ो रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाटघाट सुविधाओ से वंचित है। अस्पताल से हमेशा डाक्टर नदारत रहते है। दवा का अभाव है। कोविड की जांच किट न होने से जांच नही हो पा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटघाट पर क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग दवा इलाज के लिए पहंुचते है। कोरोना संक्रमण के कारण ओपीडी बंद होने के कारण मरीज इधर इधर भटकते नजर आ है। अस्पताल से डाक्टर हमेशा नदारत रहते है। सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालो पर निशु:ल्क कोरोना जांच की जा रही है। लेकिन सीएचसी पर कोरोना किट न होने के कारण लोगों की जांच नही हो रही है। अस्पताल में दवा का अभाव है। डाक्टर ओपीडी में नही देख रहे है। जिसके कारण लोग जान जोखिम में डाल क र झोलाछाप डाक्टरों के जाने को विवश हो रहे है। झोलाछाप डाक्टरों के यहांसमुचित इलाज नही हो पा रहा है। इतना ही नहीं प्राइवेट मेडिकल हाल पर कोविड की दवा नहीं है। और जो रखा है वह ब्लैक में बेच रहे है। बीपीएम उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि दस दिन से अस्पताल बंद है। अस्पताल में ओपीडी बंद चल रही है। केवल कोविड की सैम्पलिंग हो रही है। अस्पताल में मास्क,सेनेराइजर के साथ दवा भी नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाजीपुर पर डाक्टर की तैनाती नही है। स्टाफ नर्स व फार्मास्टि के भरोसे अस्पताल का संचालन होता है। फार्मासिस्ट आये दिन अस्पताल से गायब रहता है। इन दिनों स्टाफ नर्स अस्पताल को चला रहा है। कर्मचारी हमेशा अस्पताल से गायब रहते है। अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन नही लगाई जा रही है और नही दवा उपलब्ध है। स्टाफ नर्स ने बताया फार्मासिस्ट काउंटिंग में गए हैं,स्वीपर मस्टर रोल लेकर गया है,एनएम वैक्सीन लेने गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।