बागपत की घटना पर जेल प्रशासन एलर्ट
बागपत की जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या की घटना से जेल प्रशासन सोमवार को एलर्ट रहा। इटौरा स्थित मंडलीय जेल में चौकसी बढ़ा दी गयी थी। जेल में निरूद्ध बंदियों से मुलाकात करने आये लोगों को की सघन तलाशी...
बागपत की जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या की घटना से जेल प्रशासन सोमवार को एलर्ट रहा। इटौरा स्थित मंडलीय जेल में चौकसी बढ़ा दी गयी थी। जेल में निरूद्ध बंदियों से मुलाकात करने आये लोगों को की सघन तलाशी ली गयी। जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने कहा कि जेल मे जो भी सामान जाय उसकी अच्छी तहर से जांच की जाए।
मंडलीय जेल पर सुबह से ही मुलाकातियों की भीड़ लग जाती है। मुलाकात के लिए आवेदन पड़ने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के बाद बंदियों से मुलाकात करायी जाती है। प्रक्रिया व तलाशी को लेकर सोमवार को प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। जेल अधीक्षक ने बताया कि यहां 170 सिपाही की जरूरत है जबकि मात्र 40 सिपाही की तैनाती है। कैदियों की निगरानी के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें से 8 खराब है। खराब कैमरे की लिखित सूचना दी गयी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1053 कैदी जेल में निरूद्ध है। बागपत की घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गयी की सामानो की अच्छी तरह से जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।