सब्जियों के पांच से दस रूपये दामों में हुई बढ़ोत्तरी
Azamgarh News - आजमगढ़। जनता कर्फ्यू के बाद दूसरे दिन सोमवार को जब लोग सब्जियां लेने पहुंचे तो अचानक पांच रूपये से लेकर दस रूपये के दामो में बढ़ोत्तरी होने से चौक उठे। बीस रूपये में प्रति किलोग्राम आलू बिकने वाला पचीस...
आजमगढ़। जनता कर्फ्यू के बाद दूसरे दिन सोमवार को जब लोग सब्जियां लेने पहुंचे तो अचानक पांच रूपये से लेकर दस रूपये के दामो में बढ़ोत्तरी होने से चौक उठे। बीस रूपये में प्रति किलोग्राम आलू बिकने वाला पचीस रूपये, टमाटर बीस रूपये किलोग्राम बिकने वाला चालिस रूपये,पालक बीस रूपये में बिकने वाला 30 रूपये,परवल चालिस रूपये पाव बिकने वाला पचास रूपये पाव ,प्याज 25 किग्रा बिकने वाला 35, मिर्चा 60 रूपये की जगह 70 रूपये,कटहल 70 किग्रा तक बिकने वाला 80 दामों पर सब्जियां बिकी। मंडी सचिव बीके चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण आवागमन प्रभावित हुआ है। बाहर से माल नही आ रहा है। जिसके कारण सब्जियों के दामों में बृद्वि हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।