पूर्व मंत्री ने किया बारात गृह का उद्घाटन
पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने रामपुर में मां वैष्णो मैरिज लॉन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नए बारात घरों से ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह की सुविधाएं बढ़ी हैं और आर्थिक बचत भी होती है। इस अवसर पर...
जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में खुल रहे बारात घरों से लोगों को शादी विवाह के लिए आसानी के साथ साथ आर्थिक बचत भी होती है। उक्त बातें पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने शनिवार को रामपुर में मां वैष्णो मैरिज लॉन के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब जगह के अभाव में लोगों को शादी विवाह के लिए तमाम दिक्कतें होती हैं। ऐसे में मैरिज लान से शादी विवाह के लिए लोगों को अनेक प्रकार की सुविधा प्राप्त हो जाती हैं। मैरिज लॉन का उद्घाटन पूर्व मंत्री व पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, ब्लॉक प्रमुख रमेश कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, रामाधार सिंह ने मुख्य अतिथि को माला पहनने के साथ अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल सिंह, चंचल चौबे, उदय शंकर चौरसिया, चंद्र प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, वीरेंद्र राजभर, लाल बहादुर सिंह लालू, मिठ्ठू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।