मां के सामने बेटे को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट
Azamgarh News - परसमनपुर उर्फ चौबेपुर गांव में गुरुवार की रात ऐसी घटना घटित हुई, जिसे गांव के लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे। गांव में एक युवक को हमलावरों ने उसकी मां...
कप्तानगंज (आजमगढ़) । हिन्दुस्तान संवाद
परसमनपुर उर्फ चौबेपुर गांव में गुरुवार की रात ऐसी घटना घटित हुई, जिसे गांव के लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे। गांव में एक युवक को हमलावरों ने उसकी मां के आंखों के सामने ही लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बेटे को बचाने के लिए मां चीखती रही, लेकिन डीजे पर गाना बजने से किसी को सुनाई नहीं दिया। लाचार मां डीजे बंद कराकर चिल्लाई तो लोगों को जानकारी हुई, तब तक आरोपी युवक की हत्या कर लाश अपने घर ले जा चुके थे। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि भीम कुमार गुरुवार की रात प्रेमिका से मिलने गया था। प्रेमिका के परिवार के लोग देख लिए। लाठी डंडा से पीटकर घायल कर दिये। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। भीम को लेकर अस्पताल गई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पांच लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
युवक भीम कुमार (22) पुत्र रामहरक कप्तानगंज थाने के परसमनपुर उर्फ चौबेपुर गांव का निवासी था। वह तीन भाई और दो बहनों में छोटा था। भीम का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर विवाद हुआ था। वह बचने के लिए राजस्थान चला गया था, लेकिन वहां भी जानलेवा हमला होने पर घर चला आया था। गुरुवार का गांव में शादी थी। जिसमें भीम अपनी मां रमावती देवी के साथ गया हुआ था। वहां डीजे पर गांव के तमाम लड़के डांस कर रहे थे। कुछ देर तक नाच देखने के बाद भीम अपनी मां के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में घाट लगाए हमलावरों ने हमला कर दिया। भीम पर जानलेवा हमला होने पर उसकी मां बचाव के लिए शोर मचाने लगी। हालांकि, डीजे की आवाज के आगे रमावती की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी, ऐसे में रमावती भागकर डीजे बंद कराने पहुंची। तब तक आरोपी भीम की हत्या कर लाश अपने घर ले जा चुके थे। उधर, डीजे बंद कराकर रमावती ने लोगों को घटनाक्रम बताई तो लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव के जगदीश निषाद के दरवाजे से भीम की लाश को बरामद कर उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। भीम की मौत के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ही।
राजस्थान में युवक पर चाकू से हुआ था हमला
क्षेत्र के परसमनपुर उर्फ चौबेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय भीम कुमार पुत्र रामहरक पर राजस्थान में चाकू से जान लेवा हमला हुआ था। इसके बाद वह घर आ गया था। घर पर आना भी उसके लिए काल हो गया। प्रमिका के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से युवक के घर कोहराम मचा है। परसमनुपर उर्फ चौबेपुर निवासी भीम पुत्र रामहरक का गांव की एक युवती से प्रेम चल रहा था। वह एक माह पूर्व लड़की को लेकर घर से फरार हो गया था। चार दिन बाद घर लौट आया थाना पर दोनों पक्ष में समझौत हुआ था। परिजनों ने बताया कि भीम को घर से दूर राजस्थान कमाने के लिए भेज दिया गया था। जहां पर गांव के लोग रहते थे। उसकी प्रेमिका के भाई भी रहते थे। राजस्थान में प्रेमिका के भाईयों ने भी भीम पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया था। इसके इसके बाद वह किसी तरह से जान बचा कर घर लौट आया था। घर पर भी मौत उसका पीछा नहीं छोड़ी। गुरुवार की रात गांव में दुर्बल्ली निषाद की बेटी की शादी थी। शादी में गांव के लोग गए थे। भीम भी अपनी मां के साथ शादी समारोह में गया था। रात में मां के साथ घर लौटते समय उसके उपर हमला हुआ। हमलावरों ने लकड़ी के बट से मार कर भीम की हत्या कर दी। बेटा के बचाव के लिए मां चिल्लाती रही हमलावर उसके बेटे को पीटते रहे। शादी में बज रहे डीजे की अवाज से मां की आवाज दब गई। जबतक लोग पहुंचते तबतक भीम की मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।