Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Girls took out the Kalash Yatra with a musical instrument

गाजे बाजे के साथ कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

स्थानीय कस्बे के निरंजन कुटी के खाकी बाबा मंदिर परिसर में बुधवार को नौ दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ शुरू होने से पहले 211 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 11 March 2021 03:02 AM
share Share

मेंहनगर। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय कस्बे के निरंजन कुटी के खाकी बाबा मंदिर परिसर में बुधवार को नौ दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ शुरू होने से पहले 211 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर पूरे बाजार को भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक लखराव पोखरा स्थित महादेव घाट पर पहुंची,जहां कन्याओं ने जलकर भर पुन: मंदिर पहुंचकर विधि विधान पूर्जन के बाद कलश स्थापित किया गया।

कस्बे के निरंजन कुटी के खाकी बाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ बुधवार को विधि विधान पूजन अर्चन के बाद महायज्ञ शुरू हो गया। इसके पूर्व मंदिर से 211 कन्याओं ने हाथी,घोड़े,गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा तहसील चौराहा, प्रभा पोखरा,गोलाबाजार,आदि जगहो से भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक लखराव पोखरा के महादेव घाट पहुंची। जहां कन्याओं ने कलश में जलभर पून: मंदिर परिसर पहंुची। जहां विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश की स्थापना की गई। इस दौरान श्रद्वालुओं के जय माता दी,हर हर महादेव के जयकारे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।इस मौके पर यज्ञकर्ता पंडित जगदीशाचार्य,चेयरमैन अशोक चौहान,भूमि विकास के चेयरमैन अरविन्द सिंह,रामा चतुर्वेदी,राजेश सिंह,सुधीर राय सभासद आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें