अज्ञात कारणों से लगी आग एक दर्जन मड़ई राख
Azamgarh News - लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी देवारा नैनीजोर कोलवा गांव में रिववार...
लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद
रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी देवारा नैनीजोर कोलवा गांव में रिववार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से तीन परिवार की 12 रिहायसी मंडई जलकर राख हो गई। मड़ई में रखा हजारों का सामान भी जल कर नष्ट हो गया। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया।
रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा नैनीजोर कोलवा गांव में रविवार की रात करीब आठ बजे परिवार के लोग घर पर थे। इसी दौरान सिकंदर की मड़ई में अज्ञात कारणों से आग पकड़ ली। जबतक लोग आग बुझाने का प्रयास करते कि आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग सिकंदर की पांच मड़ई को चपेट में ले लिया। बढ़ती आग की चपेट में आने से लाल बिहारी की चार, छविराज की तीन मड़ई आग की चपेट में आने से जल कर नष्ट हो गई। आग से घिरी मड़ई से किसी तहर से निकल कर लोगों ने जान बचाई। आग की चपेट में आने से तीनों परिवार के राशन, विस्तर, जेवर सहित अन्य पूरा सामान जल कर नष्ट हो गया। गांव के लोगों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी होने पर रौनापार थाना प्रभारी मैके पर पहुंचे। अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
वहीं दूसरी ओर तरवा थाना क्षेत्र के रासेपुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र के ट्रांसफार्मर में आग लगने से वह धू धू कर जल गया। सोमवार की दोपहर ढाई बजे उपकेन्द्र के ट्रांसफार में आग लगी जो घंटों जलता रहा। एसडीओ राजीव रंजन राय, जेई लाल बहादुर सोनिया, लाइनमैन कमलेश आदि कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए फयर ब्रिगेड को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर लोगों में आक्रोश रहा। एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र के करीब 30 गांव इससे प्रभावित होगे।
सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में सोमवार की शाम अज्ञात कारणों से शीशम की बाग में आग लग गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सिधारी थाना क्षेत्र के शम्मोपुर निवासी फेकू यादव की हथिया गांव में तमसा नदी के किनारे छह विस्वा खेत में शीश की बाग है। शाम के समय अज्ञात कारणों से बाग में आग पकड़ ली। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।