Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsFire Breaks Out Due to Short Circuit Near Abandoned Petrol Pump in Rohuar Azamgarh

बंद पड़े पेट्रोल पंप के बगल टीन सेड में शार्ट सर्किट से लगी आग

Azamgarh News - गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआर गांव के पास एक बंद पेट्रोल पंप के पास टीन सेड में गुरुवार शाम को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से फैल गई, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 28 Feb 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
बंद पड़े पेट्रोल पंप के बगल टीन सेड में शार्ट सर्किट से लगी आग

मुहम्मदपुर/लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआर गांव के पास बंद पड़े पेट्रोल पंप के बगल में स्थित टीन सेड में गुरुवार की देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने पर लोगों को जानकारी हुई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फयर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआर के पास पेट्रोल पंप काफी समय से बंद पड़ा है। पेट्रोल पंप के पास टीन सेड में सड़क निर्माण के लिए अलकतरा को स्टोर किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए इसका प्रयोग होना था। गुरुवार की शाम करीब सात बजे बिजली के शार्ट सर्किट से बंद टीन सेड में रखे अलकतरा में आग पकड़ लिया। वह धूं धू कर जलने लगा। आग के विकराल होने पर लोगों को जानकारी हुई। मौके पर आस-पास के लोग पहुंच गए। लालगंज से फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा। आग बुझान में जुट गया। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें