तेज आंधी पानी से बिजली व्यवस्था हुई बेपटरी
Azamgarh News - आजमगढ़। संवाददाता जनपद में रविवार की रात आई तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से
आजमगढ़। संवाददाता
जनपद में रविवार की रात आई तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई। तेज हवाओं के झोको ने कई स्थानों पर बिजली के पोल कर ध्वस्त कर दिया। सगड़ी तहसील क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहा। छह बिजली के सब स्टेशनों की अपूर्ति बाधित होने से सैकड़ो गांव में अंधेरा है। रात में हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आने से गर्मी से कुछ राहत रही।
तेज धूप से साथ पड़ रही गर्मी से सभी लोग व्याकुल थे। रविवार की शाम तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर बूंदा बांदी हुई। जिससे गर्मी से कुछ राहत रही। देर रात तेज एक बार फिर मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी। इसके बाद हल्की बारिश हुई। सगड़ी संवाददाता के अनुसर रविवार की दोपहर एवं देर रात्रि आयी तेज आंधी पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बिजली के पोल गिरने से लाटघाट, मालटारी, मऊ कुतुबपुर, जीयनपुर, अमुआरी नारायणपुर, बेरमा विद्युत सबस्टेशन की बिजली बाधित हो गई। क्षेत्र करीब 60 से अधिक बिजली के पोल गिर गए हैं। कुछ स्थानों पर तार भी टूट गए हैं। सोमवार की सुबह से बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली के तार को ठीक करने में जुट गए। दोपहर बाद तक कुछ विद्युत सब स्टेशन पर बिजली बहाल हुई लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। जीयनपुर कस्बों में दोपहर तक बिजली बहाल ना होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी हुई। सहायक अभियंता जीयनपुर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि 33 केवी के टूटे पोल व तार को ठीक कर दिया गया है। हाइडिल तक सप्लाई पहुंच गई है। प्रयास किया जा रहा है जल्द समस्त स्टेशनों की बिजली बहाल कर दी जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 60 से अधिक पोल टूट गए हैं। जिससे कर्मचारियों को दिक्कत आ रही है।
जीयनपुर व अजमतगढ़ नगर पंचायत में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से सोमवार को पानी की सप्लाई नही हुई। पानी न मिलने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पूरे दिन लोग पानी के भटकते रहे। इंडिया मार्का हैंड पंप से लोग पानी ले रहे थे। जिसके पास सबमरसेबुल व जनरेटर की व्यवस्था थी। उनके यहां से लोग पानी लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।