विद्युत तार टूटकर गुमटी पर गिरा, छह गुमटियां जलकर राख
मेंहनगर। कोरोना काल में दुकानदार जहां आर्थिक मंदी झेल रहे हैं, वहीं मेंहनगर थाना...
मेंहनगर। कोरोना काल में दुकानदार जहां आर्थिक मंदी झेल रहे हैं, वहीं मेंहनगर थाना क्षेत्र के घिनहापुर (शंभूनगर) बाजार के छह दुकानदारों को विद्युत विभाग की लापरवाही से मंगलवार को गहरा जख्म मिला। जर्जर हाईटेंशन तार टूटकर इनकी गुमटी पर गिरा और कुछ ही देर में छह गुमटियां सहित भीतर रखा गया करीब तीन लाख रुपये मूल्य का सामान जलाकर नष्ट कर दिया। आग बुझाने के चक्कर में कई लोग मामूली रुप से झुलस गए। हालांकि स्थानीय डाक्टर इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया। बाजारवालों ने किसी तरह से आग के इस घटना पर काबू पाया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के घिनहापुर (शंभूनगर) बाजार में आसपास के लोग गुमटी रखकर चाय, पान, बिस्किट आदि की दुकान किए हैं। सबकी गुमटियां आपस में सटी हुई हैं। गंवई बाजार होने के नाते मंगलवार को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्राहकों की भीड़ थी। इसीबीच तेज हवा का झोंका चला और गुमटियों के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार टूट कर गुमटी पर गिर गया। इस दौरान उत्पन्न चिंगारी से गुमटी में आग लग गई। जिस समय आग लगी। उस समय विद्युत आपूर्ति चालू थी। ऐसे में किसी की हिम्मत नहीं हुई। लोग पहले विद्युत उपकेंद्र में फोन कर आपूर्ति रोकवाए। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लोग जब तक आग के इस घटना पर काबू पाते कि छह गुमटियों में रखा गया करीब तीन लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। संयोग रहा कि तार किसी व्यक्ति के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। पीड़ित दुकानदारों में दया यादव, विजय बहादुर यादव आदि का नाम शामिल है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इस जर्जर तार को दुरुस्त करने के लिए कई बार क्षेत्रीय बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से शिकायत किए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसी जजर तार का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।