कोरोना ने ली बलिया जनपद के दो बुजुर्गों की जान
Azamgarh News - चक्रपानपुर (आजमगढ़)। हिन्दुस्तान संवाद कोविड संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला थमने ा ा ा ा ा ा ाा ा ा ा ा...
चक्रपानपुर (आजमगढ़)। हिन्दुस्तान संवाद
कोविड संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बने कोविड एल 3 हास्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित दो वृद्धों की मौत हो गई । बलिया जनपद के रसड़ा निवासी 82 वर्षीय शख्स को 6 अप्रैल की शाम 4:50 पर भर्ती किया गया। वह शुगर से पीडित थे। वहीं अस्थमा रोग के कारण सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। इलाज के दौरान सोमवार की रात 12:40 पर उनकी मौत हो गई। जबकि बलिया जनपद के ही मनियर निवासी 71 वर्षीय शख्स को गंभीर अवस्था में सोमवार की शाम 7 बजे भर्ती किया गया। वह शुगर, बीपी तथा टीवी रोग से ग्रसित थे। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 8 बजे उनकी मौत हो गई। नोडल अधिकारी द्वितीय डॉक्टर नियाज हसन ने बताया कि मौत की बाबत सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष कुमार उपाध्याय को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।