Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCorona infected patient worsens refer

कोरोना संक्रमित मरीज की तबियत बिगड़ी, रेफर

Azamgarh News - चक्रपानपुर। हिन्दुस्तान संवाद राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 25 March 2021 07:20 PM
share Share
Follow Us on

चक्रपानपुर। हिन्दुस्तान संवाद

राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल चक्रपानपुर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की हालत गुरुवार को खराब होने पर उसे वाराणसी के बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि दो नए मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती होने वाला मरीज मऊ जिले का रहने वाला है।

सगड़ी तहसील क्षेत्र का रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को स्थिति और खराब होने पर उसे राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी अस्पताल चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज नोडल अधिकारी डॉ. दीपक पांडेय ने के मुताबिक कोरोना संक्रमित युवक किडनी रोग से पीड़ित था। पूर्व में उसका बीएचयू में डायलिसिस हुआ था। ऐसे में युवक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। दोनों मऊ जिले के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें