सोमवार सुबह तक के लिए लगा कोरोना कर्फ्यू
Azamgarh News - आजमगढ़। निज संवाददाता बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार की...
आजमगढ़। निज संवाददाता
बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार की रात आठ बजे से कोरोना कफ्र्यू लागू कर दिया गया। जो सोमवार की सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। जिले में इतनी लंबी बंदी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को पूरे दिन बाजार में आवश्यक सामान खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान लोग कोविड-19 प्रोटोकाल का भी उल्लंघन किए। हालांकि इन्हें कोई रोकने-टोकने वाला नहीं दिखा।
जिले में इन दिनों कोरोना का कहर चल रहा। संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन इजाफा हो रहा। वहीं कोरोना संक्रमित मरने वालों की भी संख्या कम नहीं है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से यह सख्त कदम उठाया गया है। शुक्रवार को शहर के मुख्य चौक, पांडेय बाजार, सिधारी मुहल्ला, तकिया, पहाड़पुर, पुरानी सब्जी मंडी आदि क्षेत्र में स्थित दुकानों में लोगों की काफी भीड़ रही। खासतौर से किराने की दुकान में खरीददारी करने वालों की संख्या अधिक दिखी। कोरोना कफ्र्यू और छुट्टी होने की वजह से पूरा परिवार एक साथ घर में मौजूद रहेगा। इस दौरान लोग खाने-पीने की चीजों की ज्यादा खरीददारी किए हैं। यह स्थिति ना केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के भी बाजारों की रही है। गांव देहात की बाजार और दुकानों में भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों में भय था कि कहीं लगातार सोमवार की सुबह तक की बंदी की घोषणा के साथ ही बंदी का समय तो नहीं बढ़ा दिया जाएगा। ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा उपयोगी सामान खरीदकर घर पर रखने के लिए ले जाते हुए देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।