Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Controversial Municipal Board Meeting in Azamgarh Approves Tax Proposals and NGO Waste Collection

हंगामे के बीच स्वकर, जलकर समेत अन्य प्रस्तावों पर लगी मुहर

आजमगढ़ में नगर पालिका परिषद की बैठक हंगामेदार रही, जहाँ स्वकर और जलकर के प्रस्ताव पास किए गए। डोर-टू-डोर कूड़े का उठान अब एनजीओ द्वारा किया जाएगा। नामांतरण शुल्क पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभासदों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 24 Nov 2024 12:32 AM
share Share

आजमगढ़, संवाददाता। स्थानीय नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शनिवार को हंगामे के बीच हुई। इस दौरान स्वकर, जलकर समेत कई प्रस्तावों पर सभासदों ने मुहर लगायी। नामांतरण के मुद्दे को सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर छोड़ दिया। वहीं अब नगर में डोर-टू-डोर कूड़े का उठान एनजीओ के माध्यम से होगा। बैठक के दौरान चेयरमैन और सभासद के बीच जमकर नोक-झोक चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने पिछली बैठक और आज के बैठक के एजेंडो को पढ़कर सुनाया। इसके बाद बोर्ड की बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। एजेंडे के अनुसार स्वकर और जलकर पर चर्चा शुरू हुई। हंगामे के बीच स्वकर को सबसे नीचले दर 10 प्रतिशत लगाने, जलकर को साढ़े सात प्रतिशत और सीवर कर को ढाई प्रतिशत लगाने के प्रस्ताव को सभासदों ने सर्व सम्मति से पास कर दिया। इसी के साथ ही सभासदों ने शर्त रखा कि जलकर लगने पर जलमूल स्वत: खत्म होना चाहिए। वहीं सीवर लाइन के कर को तब तक नहीं लागू किया जाय जब तक यह पूरी तरह से सूचारू रूप से चालू न हो जाए। इसी के साथ ही डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के प्रस्ताव को भी सभासदों ने पास कर दिया। इस प्रस्ताव में तय किया गया है कि आवासीय मकानों से 50 रुपये और दुकानों से 100 रुपये कर लिया जायेगा। जबकि अस्पताल, स्कूल और होटलों के भी दर तय किये गये हैं। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शहर में एनजीओ के द्वारा करायी जायेगी। एनजीओ को नगर पालिका की ओर से संशाधन मिलेंगे और सफाई कर्मी से लेकर चालक तक एनजीओ के रहेंगे।

बोर्ड की बैठक में नामांतरण को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें एक वर्ष के अंदर नामांतरण कराने पर पांच सौ रुपये, एक वर्ष से ऊपर होने पर नामांतरण कराने पर एक हजार रुपये का शुल्क लगेगा। इस पर नरौली वार्ड के सभासद संतोष चौहान ने विरोध करते हुए कहा कि एक हजार की जगह पांच सौ रुपये शुल्क रखा जाए। इस पर अन्य सभी सभासदों ने इसका फैसला लेने का अधिकार चेयरमैन पर छोड़ दिया। इसके अलावा सभासदों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई, कूड़ा उठान, प्रकाश व्यवस्था, निर्माण आदि के मुद्दे को उठाते हुए उसके निस्तारण की मांग की। सभासद संतोष चौहान ने नरौली झंडा तिराहा के बंद फौहारा को चालू करने और नरौली में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की मांग की। इसी के साथ ही सभासदों ने कहा कि बोर्ड की बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के साथ ही विधायक आलमबदी आजमी और नफीस अहमद भी शहर क्षेत्र में ही निवास करते हैं, इस लिए इन्हें भी आमंत्रित सदस्य के तौर पर बोर्ड की बैठक में बुलवाया जाय।

सभासद और चेयरमैन भिड़े : बोर्ड की बैठक की कार्रवाई चल ही रही थी कि तभी बाजबहादुर वार्ड के सभासद अख्तर रजा उर्फ अमानत और चेयरमैन सरफराज आलम में जमकर कहासुनी होने लगी। नपा के जन्म-मृत्यु पटल देख रहे कर्मी के साथ कुछ दिन पूर्व सभासद की कहासुनी हो गयी थी। इस पर सभासद को कोतवाली में पुलिस ने बैठा लिया था। इसी बात को लेकर बोर्ड की बैठक में कहासुनी होने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें