Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsConstruction of knockers within the time limit SDM

समय सीमा के अंदर हो ठोंकरों का निर्माण : एसडीएम

Azamgarh News - महुला गढ़वल बांध स्थित गांगेपुर में बाढ़ के कटान को रोकने के तीन ठोकरो का निर्माण कराया जा रहा जा रहा है। शनिवार को एसडीएम सगडी गौरव कुमार बंधे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 15 May 2021 11:01 PM
share Share
Follow Us on

लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद

महुला गढ़वल बांध स्थित गांगेपुर में बाढ़ के कटान को रोकने के तीन ठोकरो का निर्माण कराया जा रहा जा रहा है। शनिवार को एसडीएम सगडी गौरव कुमार बंधे पर बने ठोकरो का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों समय से पूर्व कराने का निर्देश दिया। समय सीमा अन्दर ठोकरो को निर्माण न होने कार्रवाई की चेतावनी दी।

बरसात के दिनों में घाघरा नदी की कटान से प्रतिवर्ष महुला गढ़वल बांध के उत्तर स्थित कृषि योग्य भूमि और आबादी कटकर नदी की धारा में विलीन हो जाती है। बाढ़ के समय महुला गढ़वल बांध भी कटने का खतरा बना रहता है।पिछली बार टेकनपुर में बंधा कट गया था। शासन प्रशासन की तरफ से बंधे पर ठोकर निर्माण के लिए सरकार से धन अवमुक्त कराने का आश्वासन दिया था। इस वर्ष बाढ़ आने के पूर्व ही मार्च महीने में शासन द्वारा नदी की कटान को रोकने के लिए तीन ठोकरों के निर्माण के लिए धन अवमुक्त किया गया। जिससे ठोकरों का निर्माण शुरू हो गया है।

एसडीएम सगड़ी गौरव कुमार ने कहा कि ठोकरो के निर्माण में कुछ किसानों की जमीन पड रही थी। जिसको लेकर के व्यवधान आ रहा था। एक्सईएन बाढ़ खंड को एक हफ्ते के अंदर ही किसानों की जमीनों की रजिस्ट्री कराने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि किसानों का पैसा भी समय से आ जाए। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता ने बताया कि 31 मई तक पहला और 15 जून तक दूसरा ठोकर बनकर तैयार हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें