Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsBlock Meeting for Village Development Plans 2025-2026 Led by Vijay Kumar Vishwakarma

गांवों के विकास के लिये कार्य योजना का मांगा प्रस्ताव

Azamgarh News - मुहम्मदपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने 2025-2026 के विकास कार्य योजना का प्रस्ताव मांगा। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 28 Feb 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
गांवों के विकास के लिये कार्य योजना का मांगा प्रस्ताव

मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लाक प्रमुख ने गांवों के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत वर्ष 2025-2026 के कार्य योजना का प्रस्ताव मांगा।

बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन, बाल विकास परियोजना, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं ग्राम पंचायत की कार्य योजना का अनुमोदन, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना , प्रधानमंत्री आवास सर्वे योजना, पौधरोपण आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। ब्लॉक प्रमुख ने कहाकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों ने गांव के विकास में अच्छा कार्य किया है। हम उम्मीद करते हैं कि वे क्षेत्र के विकास में और भी अच्छा कार्य करेंगे। खंड विकास अधिकारी डॉ. आराधना त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री आवास सर्वे योजना, मनरेगा योजना, पौधरोपण सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक का संचालन एडीओ पंचायत सरवन कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके मिश्र, पशु चिकित्सा अधिकारी राहुल मिश्रा, एडीओ कृषि रवि यादव, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, जेई रजा अब्बास, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जिया लाल यादव, गुफरान, जुल्मधारी यादव, मंतोष यादव, संतोष कुमार, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ाहित ग्राम पंचायत सचिव आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें