Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आजमगढ़Banarasi Saree Marketing Center Remains Unused Despite 13 Crore Investment
विपणन केंद्र का आठ साल बाद भी नही हो सका संचालन
आजमगढ़ में 13 करोड़ की लागत से बने बुनकर विपणन केंद्र का उपयोग नहीं हो रहा है। यहाँ साप्ताहिक बनारसी साड़ी मंडी लगनी थी, जिससे बुनकरों को उचित मूल्य मिल सके। केंद्र में 158 दुकानें बनाई गई हैं, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 23 Nov 2024 02:30 PM
Share
आजमगढ़, संवाददााता। बनारसी साड़ी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आठ साल पहले 13 करोड़ की लागत से बना बुनकर विपणन केद्र बेकार पड़ा है। केंद्र पर साप्तहिक बनारसी साड़ी मंडी में लगनी थी। यही से व्यापारी सीधे बुनकरों से बनारसी साड़ी की खरीद फरोक्त करना था। जिससे बुनकरों उनके मेहनत का वाजिद मूल्य मिल सके। विपणन केंद्र पर कुल 158 दुकानों का निर्माण कराया गया है। लेकिन प्रशासन व संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक पूरी दुकानें बुनकरों को आवंटित नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।