गिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा चालक की मौत, मजदूर घायल
Azamgarh News - लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद रौनापार थाना क्षेत्र के सहबदिया गांव के पास बुधवार की सुबह...
लाटघाट। हिन्दुस्तान संवाद
रौनापार थाना क्षेत्र के सहबदिया गांव के पास बुधवार की सुबह गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई। एक मजदूर घायल हो गया। घायल का निजी अस्पातल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार गांव निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र रामकरन स्थानीय बाजार में एक गिट्टी बालू की दुकान पर टैक्टर चलाता था। वह बुधवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर गिट्टी, सिमेंट व सरिया लेकर मजदूर 22 वर्षीय रोशन पुत्र मुन्ना के साथ जा रहा था। जोकहरा के रास्ते महुला गढवल बांध पर जाते समय सहबदिया गांव के पास महुला गढ़वल बांध पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया। ट्रैक्टर से दब कर चालक बबलू की मौके पर मौत हो गई। मजदूर रोशन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणो की सूचना पर महुला पुलिस चौकी प्रभारी मदन गुप्ता मौके पर पहुंचे। घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से चालक के घर कोहराम मचा है, परिजन रो रो कर बेहाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।