PHOTO: डी 9 गैंग का सरगना सुजीत बुढवा एनकाउंटर में ढेर

पूर्वांचल में आतंक का पर्याय डी-नाइन गैंग का सरगना शातिर बदमाश सुजीत बुढ़वा शुक्रवार की शाम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। सिधारी पुल के पास चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मारकर भाग रहे सुजीत को 14...

आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता Thu, 26 March 2020 09:00 AM
share Share
Follow Us on

पूर्वांचल में आतंक का पर्याय डी-नाइन गैंग का सरगना शातिर बदमाश सुजीत बुढ़वा शुक्रवार की शाम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। सिधारी पुल के पास चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मारकर भाग रहे सुजीत को 14 किलोमीटर दूर गजहड़ा में घेरेबंदी कर पुलिस ने मार गिराया। मुठभेड़ में गोली लगने से एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एक हफ्ते पहले 11 अगस्त को रामपुर जेल से मऊ में पेशी के लिए लाया गया सुजीत आजमगढ़ के बूढनपुर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बुढ़वा पर हत्या, लूट और रंगदारी के कुल 39 मामले दर्ज हैं।

आजमगढ़ में एसपी के निर्देश पर शाम साढ़े चार बजे सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान सिधारी पुल के पास शारदा तिराहे पर पल्सर से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। युवकों ने रुकने की बजाय अपनी बाइक की स्पीड तेज कर दी। बाइक रोकने के लिए बढ़े कोतवाली के सिपाही आनंद सिंह पर पीछे बैठे युवक ने फायर कर दिया और मऊ की ओर भागने लगे।

सिपाही पर फायरिंग होते ही वायरलेस से सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो मुबारकपुर के गजहड़ा में खाली पड़े कांशीराम आवास में बाइक सवार घुस गए। कुछ देर में ही मुबारकपुर, सिधारी, कोतवाली पुलिस व स्वाट की टीमों ने कालोनी को घेर लिया। इसी बीच अंदर से पुलिस पर हुई फायरिंग में एसओ मुबारकपुर अनूप कुमार शुक्ल, स्वाट टीम के सिपाही अवधेश को गोली लग गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दस राउंड फायरिंग की। करीब एक घंटे बाद फायरिंग बंद होने पर पुलिस पास पहुंची तो देखा कि शातिर बदमाश सुजीत बुढ़वा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़ा था। तत्काल उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

एसपी अजय साहनी ने बताया कि डी-नाइन गैंग के सरगना धमेंद्र के मारे जाने के बाद से सुजीत ने गैंग की कमान संभाल रखी थी। मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अल्देमऊ निवासी सुजीत बुढ़वा लूट, छिनैती, हत्या व रंगदारी की कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। गिरफ्तारी के बाद उसे रामपुर जेल में रखा गया था। 11 अगस्त को एक मामले में मऊ से पेशी पर आया और आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर से लघुशंका करने के बहाने फरार हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें