आग से बचाव के लिए निकाली जागरूकता रैली
Azamgarh News - आजमगढ़। शहर के बह्मस्थान से फायर सर्विस द्वारा आग से बचाव के लिए लोगों को
आजमगढ़। शहर के बह्मस्थान से फायर सर्विस द्वारा आग से बचाव के लिए लोगों को जानकारी देने के लिए अग्निशमन वाहनों की एक रैली गुरूवार को अग्निशमन अधिकारी सतेंद्र प्रसाद पांडेय ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली बह्मस्थान से शुरू होकर पूरे का भ्रमण कर डीएवी स्कूल पहुंच कर समाप्त हुआ। एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में आग से बचाव के लिए मुख्य अग्निशमन अधिकारी सतेंद्र प्रसाद पांडेय अग्नि शमन वाहनों की जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली फायर स्टेशन ब्रह्मा स्थान से शुरू होकर पहाड़पुर, तकिया, चौक, कोतवाली, जेसी चौराहा, नरौली, सिधारी, हाइडिल चौराहा, मऊ तिराहा, रैदोपुर, डीएवी स्कूल होते हुए वापस फायर स्टेशन ब्रह्म स्थान पर समाप्त हुई । रैली में वाहनों द्वारा अग्निशमन से संबंधित पंपलेट वितरित किया गया तथा आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।