बर्तन की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
Azamgarh News - कप्तानगंज। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय कस्बा में अहरौला रोड पर स्थित बर्तन की दुकान में...
कप्तानगंज। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय कस्बा में अहरौला रोड पर स्थित बर्तन की दुकान में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जल गया। आग बुझाने के प्रयास में एक किशोर झुलस गया। स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देख दुकानदार को जानकारी दी। फायर ब्रिगेड व स्थानीय लागों के प्रयास से तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।
कप्तानगंज कस्बा निवासी चांदलाल प्रसाद ठाठेर पुत्र स्व.सरजू ठठेरा सिंचाई कॉलोनी के पास मकान बनाकर रहते हैं। इनकी कस्बे में अहरौला रोड बर्तन की दुकान है। बुधवार की रात रोज की तरह वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात करीब आठ बजे दुकान से तेज धुंआ निकलने लगा। आस-पास के लोगे दुकान से धुंआ निकलते देख दुकानदार को फोन पर जानकारी दी। जबतक वह दुकान पर पहुंचता की आग ने विकराल रूप ले लिया। किसी तरह से शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बूझाने के प्रयास में 15 वर्षीय आकाश पुत्र चंद लाल आंशिक रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बूढ़नपुर के रानीपुर से आई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।