18 और बंदियों समेत 66 कोरोना संक्रमित पाए गए
Azamgarh News - जिला कारागार में कोरोना की जांच शुरू होते ही जिले में कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को 18 बंदियों समेत जिले में 66 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर जेल...
जिला कारागार में कोरोना की जांच शुरू होते ही जिले में कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। शनिवार को 18 बंदियों समेत जिले में 66 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने से स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर जेल अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को भी जिला कारागार में तीन दर्जन बंदियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शनिवार को शाम तक 66 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें जिला करागार में कराई गई जांच में 18 बंदियों की भी रिपोर्ट शामिल है। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4668 हो गई है। कोरोना से मौत की संख्या भी बढ़ कर 68 हो गई है। शुक्रवार को मौत की संख्या 65 रही। जबकि अब तक 4117 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव केस 483 रह गए हैं।
शनिवार को सीएमओ कार्यालय से जारी सूची के अनुसार जिला कारागार के 18 और बंदी पाजिटिव पाए गए हैं। जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि पाजिटिव मिले बंदियों में कोई लक्षण नहीं है। किसी को कोई परेशानी नहीं है। जेल के अस्पताल के वार्ड में एल-1 की सुविधा के तहत बंदियों को रखा जा रहा है।
इसके अलावा जजेज कालोनी में एक, पुलिस लाइन आजमगढ़ में एक आरक्षी,राजकीय मेडिकल कालेज में एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। शहर के सिधारी, हाफिजपुर में एक-एक,रसाद नगर,मिल्लत नगर में दो-दो केस और ग्रामीण क्षेत्र में बड़सरा आइमा,खतिरपुर,सिंहपुर,सरूपहा, दमदियवना,जुड़ारामपुर,भटनी,औरंगाबाद,कंधरापुर में एक-एक, तम्मरपुर में तीन,निकासीपुर,मईखरकपुर, अमनावें में दो-दो केस मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।