दो परिवार के चार सदस्यों सहित 65 मिले संक्रमित

आजमगढ़। निज संवाददाता कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा। गुरुवार की शाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Thu, 8 April 2021 11:50 PM
share Share

आजमगढ़। निज संवाददाता

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा। गुरुवार की शाम को आई रिपोर्ट में मेंहनगर कस्बा के दो परिवार के चार सदस्यों सहित कुल 65 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित मरीजों में मुंबई, दिल्ली, सूरत शहर से आने वाले लोग भी शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए गाइड लाइन के अनुपालन पर जोर दिया जा रहा।

सीएमओ डॉ. एके मिश्रा के मुताबिक गुरुवार को जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उसमें मेंहनगर कस्बे के रहने वाले दो परिवार के चार सदस्यों सहित कुल 65 लोग हैं। इन मरीजों मेंे 23 लोगों की जांच आरटीपीसीआर, 36 की जांच एनटीजेन किट से और छह लोगों की जांच ट्रूनाट से हुई थी। जांच रिपोर्ट आने पर इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएमओ के मुताबिक इन मरीजों में 19 लोग दिल्ली की ट्रेन से सफर करके, चार लोग मुंबई की ट्रेन से, एक व्यक्ति सूरत से आया है। शेष जिले के ही रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें