बुढ़वा पर हत्या, लूट, छिनैती के 39 मुकदमें थे दर्ज

50 हजार का ईनामियां सुजीत सिंह बुढ़वा निवासी अल्देमऊ, चिरैयाकोट मउ शुक्रवार को मुबारकपुर के गजहड़ा में हुए मुठभेड़ में मारा गया। इस पर हत्या, लूट, छिनैती व रंगदारी मांगने के 39 मुकदमें मऊ, आजमगढ़,...

आजमगढ़। हिन्दुस्तान संवाद Fri, 18 Aug 2017 09:05 PM
share Share
Follow Us on

50 हजार का ईनामियां सुजीत सिंह बुढ़वा निवासी अल्देमऊ, चिरैयाकोट मउ शुक्रवार को मुबारकपुर के गजहड़ा में हुए मुठभेड़ में मारा गया। इस पर हत्या, लूट, छिनैती व रंगदारी मांगने के 39 मुकदमें मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व मिर्जापुर के अलग-अलग थानों में दर्ज है। जेल में बंद रहने के दौरान भी इसका नेटवर्क काम कर रहा था और कई छोटे-बड़े व्यापारियों से इसने जेल से ही रंगदारी भी मांगी थी। जिसके चलते व्यापारी वर्ग खास तौर से इसके आतंक से सहमा हुआ था। वह जेल से ही गैंग का संचालन कर रहा था। जिस पर पुलिस व प्रशासनिक अमले ने उसे कई बार एक जेल से दूसरी जेल भेजती रही। 11 अगस्त को फरारी के बाद उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया। लूट, छिनैती व रंगदारी के ज्यादातर मामलो में इसकी संलिप्तता के चलते मऊ व आजमगढ़ के साथ ही अन्य पड़ोसी जनपदों के व्यापारियों में भी इसका खौफ था। 

बुढ़वा पर जिलेवार दर्ज मुकदमें
आजमगढ़  - 11
मऊ    - 18
जौनपुर- 04
बलिया- 03
गाजीपुर- 02
मिर्जापुर- 01

बुढ़वा का फरार साथी लालजीत यादव था
आजमगढ़। पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए बदमाश सुजीत सिंह बुढ़वा के साथ एक और बदमाश शामिल था। मुठभेड़ के दौरान उसने भी सुजीत के साथ पुलिस से मुकाबला किया लेकिन सुजीत के घायल होते ही मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। एसपी अजय साहनी ने बताया कि फरार हुए बदमाश की पहचान बुढ़वा को उपचार के लिए ले जाते समय उसने लालजीत यादव पुत्र शिवचंद यादव निवासी छत्तरपुर थाना सिधारी के रूप में की है।

फरारी के बाद दिया कई घटनाओं को अंजाम
11 अगस्त को पेशी के बाद वापस रामपुर जेल ले जाने के दौरान अतरौलिया के बूढ़नपुर बाजार में पुलिस को चकमा देकर फरार होने के बाद भी बुढ़वा का आतंक कायम रहा। उसमें फरारी के दौरान ताबड़तोड़ लूट की पांच घटनाओं को अंजाम दिया। वहीं एक प्रधान से रंगदारी मांगने का मामला भी प्रकाश में आया है। बीते सात दिनों में ही बुढ़वा पर लूट व रंगदारी मांगने के छह मामले आजमगढ़, जौनपुर व मऊ जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। 

पुलिस की गोली से घायल होने के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान पूछताछ में सुजीत सिंह बुढ़वा ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव निवासी लालजीत यादव पुत्र शिवचंद के साथ उसने आजमगढ़ जिले के तरवां क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद मऊ जिले के सराय लखंसी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की। जौनपुर के गौराबादशाहपुर में अपाची बाइक को लूटा वहीं मड़ियाहूं में बैक लूटने का भी इसने प्रयास किया। फरारी के सात दिनों में लूट के पांच मुकदमें आजमगढ़, जौनपुर व मऊ जिले में इसके खिलाफ दर्ज किए गए। वहीं जहानागंज थाना क्षेत्र के बड़हलगंज गांव के प्रधान महबूब आलम से इसने दो लाख की रंगदारी भी इसी दौरान मांगी। जिसका मुकदमा गुरुवार की रात प्रधान ने जहानागंज थाने में दर्ज कराया। यह रंगदारी सुजीत ने ही मांगी थी इसकी पुष्टी मड़ियाहूं में लूट के प्रयास के दौरान गिरे इसके मोबाइल से हुई। मोबाइल में जिस नंबर का सिम लगा हुआ था, उसी नंबर से प्रधान के नंबर पर फोन आया था। बुढ़वा के मारे जाने से प्रधान ने भी राहत की सांस ली है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें