Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh News20 quintal cock-laden pick-up and loot of nine thousand rupees

20 क्विंटल मुर्गा लदी पिकअप और नौ हजार रुपये की लूट

Azamgarh News - कप्तानगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली के पास गुरुवार की रात करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Fri, 26 Feb 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

कप्तानगंज। हिन्दुस्तान संवाद

सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली के पास गुरुवार की रात करीब 12 बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने 20 क्विंटल मुर्गा लदी पिकअप व नौ हजार रुपये लूट लिया। पिकअप चालक व खलासी को बोलेरो से अगवाकर महराजगंज थाना क्षेत्र के कुंभवट गांव की नहर के पास छोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह चालक व खलासी पैदल कप्तानगंज थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी।

मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी अबरार अली पिकअप चालक है। उसने बताया कि गुरुवार की रात वह अतरौलिया से 20 क्विंटल मुर्गा लेकर पिकअप से मऊ जा रहा था। शहर के बाइपास मार्ग पर सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल पार करते ही एक बोलेरो में सवार छह-सात बदमाशों ने ओवर टेकर कर असलहा सटाकर रोक लिया। दो बदमाश मुर्गा लदी पिकअप व नौ हजार रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने असलाहा सटा कर चालक व खलासी को बोलेरो में बैठा लिया। मुंह पर कपड़ा बांध कर दोनों को महराजगंज थाना क्षेत्र के कुंभवट के पास नहर पर छोड़ कर फरार हो गए। किसी तहर से दोनो शुक्रवार की सुबह पैदल कप्तानगंज थाना पर पहुंच कर घटना की तहरीर दी। कप्तानगंज थाना प्रभारी नदीम अहम फरीदी ने बताया कि घटना सिधारी थाना क्षेत्र होने के कारण पीड़ितो को सिधारी थाना पर भेज दिया। सिधारी थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने इस तरह की किसी घटना की सूचना से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें