Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh News14517 in the first shift and 14538 examinations in the second exam

पहली पाली में 14517 व द्वितीय में 14538 परीक्षार्थियो ने छोड़ी परीक्षा

Azamgarh News - जिले में 46 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आरओ व एआरओ की सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 14517 तथा द्वितीय पाली 14538 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 20 Sep 2020 11:13 PM
share Share
Follow Us on

जिले में 46 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आरओ व एआरओ की सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 14517 तथा द्वितीय पाली 14538 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

जिले में आरओ एआरओ की परीक्षा 46 परीक्षा केन्द्रों पर 21635 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली में 7118 तथा द्वितीय पाली में 7097 परीक्षाथियों ने परीक्षा दी। जबकि प्रथम पाली में 14517 तथा द्वितीय पाली में 14538परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड दी।

परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक हुई। कोरोना संक्रमण को लेकर परीक्षार्थियों को मास्क व सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच पहुंचे। जिसके कारण परीक्षा केंद्रो पर काफी चहल पहल बनी रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जिया उड़ाई गई। परीक्षार्थियों को केंद्रों पर परीक्षा कक्ष के अंदर जाने से पहले टे्रम्पर लिया गया और सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश गया। हांलाकि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केन्द्रों के सेनेटाइज किया जा गया था। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें