आजम को फांसी की बैरक में रखा, आंखों में इंफेक्शन, जेल में मुलाकात के बाद चन्द्रखेशर रावण बोले
नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने गुरुवार को जिला कारागार में सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद रावण ने कहा कि आजम खान को फांसी की बैरक में रखा गया है। उनकी आंखों में इंफेक्शन है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण ने गुरुवार को सीतापुर जिला कारागार में सपा नेता मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की। बाहर आकर कहा कि आजम खान को फांसी वाले बैरक में रखा गया है। उनकी आंखों में इंफेक्शन है। और तबीयत ठीक नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खान पर जो संकट के बादल है, वह जल्द ही छंट जाएंगे।
चंद्रशेखर रावण ने कहा कि बकरी चोरी कराने जैसे मामले पर 10 साल की बड़ी सजा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मेरे ऊपर गोली चली थी। तब वह मेरे साथ थे। इस समय वह संकट है, इसलिए हम उनके साथ में हैं। उनके और मेरे पारिवारिक संबंध हैं।
चन्द्रशेखर ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने कटेंगे तो बटेंगे नारा दिया है। इसके लिए मैं कहता हूं कि दलित, बहुजन और अल्पसंख्यक अगर 6747 जातियों में बटेंगे तो कटेंगे और अधिकारों से वंचित होंगे। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती की भी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान जेल का खाना भी खाया। लगभग सवा घंटे जेल के भीतर रहे।