आजम खान की और बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक और केस में बहस पूरी; 28 को आ सकता है फैसला
सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां के खिलाफ गंज कोतवाली में दर्ज मुकदमें में अंतिम बहस मंगलवार को पूरी हो गई। फैसले के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की गई है।
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के खिलाफ गंज कोतवाली में दर्ज मुकदमें में अंतिम बहस मंगलवार को पूरी हो गई। इस केस में कोर्ट ने पत्रावली को लेकर निर्णय के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है।
सपा नेता मोहम्मद आजम खां वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। आरोप है कि वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अनुचित रूप से दबाव बनाने की नीयत से अपना वाहन मतदान केंद्र पर ले गए थे। इस मामले में गंज कोतवाली में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। बाद में विवेचना कर पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था।
इस केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को इस केस में अंतिम बहस पूरी हो गई। अदालत ने इस केस में 28 अगस्त को पत्रावली निर्णय पर लेते हुए तारीख मुकर्रर की है।